कवर्धा जिला के डीहीटोला ग्राम
का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां उक्त ग्राम की एक 14 वर्षीय
नाबालिक युवती की लाश जली अवस्था
में उसके घर के पिछवाड़ेमें
पाए जाने से पूरे क्षेत्र में बड़ी सनसनी
फैल
गयी । मिली जानकारी के
अनुसार रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम डीहीटोला में 14 वर्षीय एक नाबालिक
युवती की लाश जली अवस्था में उक्त
युवती केघर के पिछवाड़े में पाई गई है। तथा
उक्त युवती की लाश जो बुरी तरह से जली
हुई है। उसके कपड़े पूरी तरह से जल
चुके हैं। उक्त युवती की लाश
पाए
जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा
तत्काल पुलिस को दी गई । के
पश्चात् उक्त घटनास्थल पहुंच कर पुलिस द्वारा उक्त घटना के
संबंध में उक्त युवती के परिजनों से पूछताछ कर
पुलिस यह जानना चाह रही है कि यह हत्या
है या आत्महत्या?फ़िलहाल, पुलिस
ने उक्त नाबालिक युवती के लाश का पोस्टमार्टम और पंचनामा के पश्चात्
अंतिम संस्कार हेतु उक्त नाबालिक युवती की लाश को उसके परिजनों
को सौंप दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment