Your Ad Here!

भूमि खरीदी के चक्कर में हुए ठगी के शिकार...गवाये 23 लाख से अधिक रूपये शिकायत दर्ज,पुलिस कर रही जाँच

भूमि खरीदी के चक्कर में हुए ठगी के शिकार...गवाये 23 लाख से अधिक रूपये शिकायत दर्ज,पुलिस कर रही जाँच   

रायपुर शहर में 23 लाख रुपयों से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का एक ताज़ा प्रकरण सामने आया है | जहां उक्त रायपुर शहर के एक आयकर निरीक्षक आशीष अग्रवाल के परिजनों  के साथ 23 लाख रुपयों से अधिक की धोखाधड़ी की गई है | उक्त प्रकरण के संबंध में खम्हारडीह थाना प्रभारी ने जानकारी देकर बताया की उक्त प्रकरण जो वर्ष 2015 का है जहां दलदल सिवनी निवासी आरोपी रफी अहमद द्वारा उक्त आयकर निरीक्षक आशीष अग्रवाल की पत्नी कविता अग्रवाल को गुमराह कर उक्त भावना नगर हाउसिंग बोर्ड के समीप स्थित शासकीय भूमि को अपने हक एवं स्वामित्व की भूमि बताकर उक्त रफ़ी अहमद ने 23 लाख रुपए से अधिक रुपये हड़प लिया था तथा उक्त प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब उक्त आयकर निरीक्षक आशीष अग्रवाल की पत्नी कविता अग्रवाल ने उक्त भूमि के सीमांकन हेतु तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया | तो उक्त तहसील कार्यालय से उसे पता चला की उक्त आरोपी रफी अहमद द्वारा कूटरचना के तहत मुख्तयारनामा(पावर ऑफ अटॉर्नी) तैयार कर उक्त भूमि के एवज में फर्जीवाडा करते हुए कुल 23,23,750 रुपए हड़प कर उक्त भूमि का पंजीयन भी करवा दिया था उक्त फर्जीवाड़े की जानकारी होने के पश्चात् उक्त कविता अग्रवाल ने उक्त आरोपी रफ़ी अहमद से अपना पैसा वापस मांगे जाने पर उक्त आरोपी रफ़ी अहमद बार-बार अश्वासन देकर टालमटोल करता रहा लेकिन पैसा वापस नही किया तब उक्त वजह से तंग आकर उक्त कविता अग्रवाल ने खम्हारडीह थाना पुलिस को उक्त पूरे प्रकरण के विषय में जानकारी देते हुए उक्त आरोपी रफ़ी अहमद के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी तथा उक्त शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा उक्त आरोपी रफी अहमद के विरुद्ध धोखाधड़ी के धारा में अपराध दर्ज उक्त प्रकरण की विवेचना की जा रही है । हम आपको बता दे की जानकरी के अनुसार उक्त आयकर निरीक्षक आशीष अग्रवाल की पत्नी कविता अग्रवाल जो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भी है | अब ऐसे पद के जानकर अधिकारी भी उक्त फर्जीवाड़ा के कैसे शिकार हो गये जो एक बड़ी विडंबना है |  

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment