Your Ad Here!

एक सेवानिर्व्रित अधिकारी को दूसरा विवाह करने भूत चढ़ा सवार ...दलाल के चक्कर में फंस गवाये 9 लाख रूपये,बना हँसी का पात्र

 एक सेवानिर्व्रित अधिकारी को दूसरा विवाह करने भूत चढ़ा सवार    ...दलाल के चक्कर में फंस गवाये 9 लाख रूपये,बना हँसी का पात्र

 बिलासपुर जिला के सरकंडा थाना क्षेत्र का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है | जहां उक्त सरकंडा थाना क्षेत्र के NPCC के एक सेवानिर्वृत अधिकारी से 9 लाख रुपयों की ठगी कर ली गई है | उक्त मामले में चौंकाने वाली सबसे बड़ी बात तो ये है कि उक्त NPCC के सेवानिर्वृत अधिकारी  को दूसरा विवाह करने  का इस कदर भूत  चढ़ा की  उक्त अधिकारी दलाल के  चक्कर में फंसकर  9 लाख रुपये गवा हो गया ठगी का शिकार  जानकारी के अनुसार उक्त दलाल के द्वारा उक्त सेवानिर्वृत अधिकारी को अलग-अलग महिलाओं की तस्वीर दिखाकर उक्त आरोपी  दलाल पैसे ऐंठता रहा | तथा पुलिस द्वारा उक्त आरोपी  दलाल के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है | 








Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment