4 गांजा तस्करों को 3 वर्ष बाद मिली 10 वर्ष की कठोर कारावास सहित 1 - 1 लाख रुपये जुर्माना...न्यायालय का फैसला सुनते ही अन्य अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप
बेमेतरा कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जुलाई 2018 में 47 किलो गांजा सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया था | उक्त मामले में 3 वर्ष पश्चात् अपराध सिद्ध हो जाने पर यह फैसला आया की उक्त गांजा तस्करों को विशेष न्यायाधीश द्वारा 10 वर्ष का कठोर कारावास के तहत एक-एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है | जानकारी के अनुसार उक्त मामला इस प्रकार है की, जुलाई 2018 में कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की कुछ लोग बस से गांजा उतारकर आस-पास के क्षेत्र में उक्त गांजे को खपाने हेतु पुल के समीप योजना बना रहे है | उक्त सुचना पाते ही कोतवाली पुलिस बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर अचानक छापामार कार्यवाही करते हुए उक्त गांजा तस्कर 4 आरोपियों को 47 किलो गांजा सहित धर दबोचा उक्त मामले के संबंध में कोतवाली पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि उक्त चारों आरोपियों के कब्जे से तीन पेकेट में कुल 47 किलो गांजा को बरामद किया गया था,के पश्चात् उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया था | तथा उक्त मामले में 3 वर्ष पश्चात् यह फैसला आया की न्यायालय में उक्त आरोपियों का अपराध सिद्ध हो जाने पर उक्त चारों आरोपियों को विशेष न्यायाधीश पंकज सिन्हा ने 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए उक्त आरोपियों पर 1-1 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है | इस प्रकार न्यायालय का फैसला आने पर अन्य अवैध कारोबारियों में बड़ा हडकंप मचा हुआ है | उक्त अवैध कारोबारी सक्ते में आ गये है |
0 comments:
Post a Comment