गोलगप्पे वाले को चाकू दिखा किया पैसे की मांग...इंकार करने पर ईट से किया सिर पर वार,आरोपी हुआ गिरफ्तार
बिलासपुर शहर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां एक बदमाश द्वारा दिनांक 10/02/2021दिन बुधवार की शाम को धारदार चाकू दिखाकर उक्त गोलगप्पे वाले दुकानदार से पैसे की मांग किया लेकिन उक्त दुकानदार ने पैसे देने से इंकार किया तो उक्त बदमाश ने उक्त दुकानदार को चाकू दिखा धमका कर ईंट से उक्त दुकानदार के सिर को फोड़ कर उक्त दुकानदार से रुपए छीन लिया । तब उक्त दुकानदार किसी तरह से अपना जान बचाकर वहा से भागा। तथा उक्त दौरान शोरगुल सुनकर उसी तरफ आ रहे पुलिस वालों ने उक्त आरोपी को दौड़ाकर धर दबोचा । उक्त मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भैसाझार निवासी सुखनंदन खांडे जो करीब 3 माह से किराए पर मकान लेकर ओम नगर, जरहाभाठा में निवासरत है। एवं वह गोलगप्पे का ठेला लगा कर व्यसाय करता है | तथा रोज की भांति उक्त सुखनंदन खांडे ने दिनांक10/02/2021 दिन बुधवार की शाम करीब 4.30 बजे गोलगप्पे बेचने हेतु गोलगप्पे का ठेला लेकर जरहाभाठा मंदिर चौक पहुंचकर वही पर वह ठेला छोड़कर कुछ दूरी में लघुशंका करने हेतु चला गया था | उक्त दौरान उक्त आरोपी आ धमका और उक्त सुखनंदन खांडे को चाकू दिखा पैसे की मांग कर उसे धमकाने लगा |
0 comments:
Post a Comment