Your Ad Here!

जनकपुर में किया गया COVID-19 के प्रथम चरण के टीकाकरण का हुआ शुभारम्भ...ग्रामीणों में मची हलचल

जनकपुर में किया गया COVID-19 के प्रथम चरण के टीकाकरण का हुआ शुभारम्भ...ग्रामीणों में मची हलचल

जानकारी के अनुसार जनकपुर में दिनांक 28/01/2021 दिन गुरुवार को COVID-19 से बचाव हेतु टीकाकरण को लेकर उक्त जनकपुर स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से ही बड़ी हलचल बनी रही। तथा निर्धारित समय पर टीकाकरण भी चालू किया गया। तथा जिस हेतु उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर को कोविड टीकाकरण का सेंटर बनाया गया है। टीका लगाकर लाभार्थीयों को आधे घंटे तक उक्त टीकाकरण सेंटर में ही उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम के निगरानी में उनकी प्रतिक्रिया पर नजर भी रखी जा रही है । जब पूर्ण रूप से संतुष्ट हो जाने पर ही उक्त लाभार्थियों को उनके घर भेजा गया। साथ ही उक्त लाभार्थियों को टीका लेने हेतु वेटिग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थीयों को रखकर उनकी निगरानी हेतु बनाया गया है।  तथा उक्त टीकाकरण के अभियान में 1147 लोगों को प्रथमचरण में टीकाकरण किया जाना है। सप्ताह में चार दिन सुबह 9बजे से शाम 5बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment