Your Ad Here!

मनेन्द्रगढ़ की बेटी ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर मनेन्द्रगढ़ नगर सहित पूरे छ.ग. का बढाया मान... एसडीएम साहिबा ने किया सम्मान

मनेन्द्रगढ़ की बेटी ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर मनेन्द्रगढ़ नगर सहित पूरे छ.ग. का बढाया मान... एसडीएम साहिबा ने किया सम्मान

राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली उक्त मनेन्द्रगढ़ की बेटी के नाम से जानी-पहचानी जाने वाली मिस्टर जय जायसवाल की पुत्री कु० जसमीत कौर का मनेंद्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर द्वारा मनेंद्रगढ़ की बेटी - जसमीत कौर का किया गया सम्मान हम आपको बता दे की मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के तत्वाधान में 5 जून  "विश्व पर्यावरण दिवस" पर ऑनलाइन चित्रकला  प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसका विषय- कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु क्या करें ?, क्या नहीं अथवा जैव विविधता का संरक्षण रहा है । तथा उक्त प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम रैंक धारक जसमीत कौरसेंट जोसफ मिशन स्कूल के कक्षा - 10वीं की उक्त होनहार छात्रा ने अपना एवं मनेंद्रगढ़ का नाम फिर से रोशन किया है । जबकि उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ के समस्त जिलों के विद्यार्थियों नें भाग लिया था | जिसमे विजेता प्रतिभागी मनेंद्रगढ़ की गौरव _ जसमीत कौर को छत्तीसगढ पर्यावरण संरक्षण मंडल एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रथम पुरस्कार 5000रुपये का चेक  सार्टिफिकेट सहित ट्रॉफी ,मेडल जो दिनांक  27/1/2021 को प्रदान किया गया के पश्चात्  मनेंद्रगढ़ एसडीएम श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने मनेन्द्रगढ़ की बेटी जसमीत कौर का बड़ा सम्मान किया एवं , संगीत और कला के क्षेत्र में भी अपना नाम उचा करने के लिए उक्त जसमीत कौर को एसडीएम साहिबा ने (Multitalented Girl of Manendragarh ) का नाम देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उक्त दौरान जसमीत कौर ने मनेंद्रगढ़ एसडीएम साहिबा जी को जानकारी देकर बताया की बीते वर्ष 2020 में जिस समय पूरा विश्व कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा था उस समय घर में खाली न बैठ कर कला ओर संगीत दोनों वर्गो के प्रति अपने आप को तैयार किया एवं छत्तीसगढ़ राज्य में अपना नाम किया। मनेंद्रगढ़ की बेटी  जसमीत कौर  कि हर सफलता से कोरिया जिले के साथ पूरा छत्तीसगढ़ आज गौरवान्वित हुआ है।

  •  यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment