Your Ad Here!

सविप्रा मा० गुलाब कमरों ने फिर लगाई सौगातो की झड़ी

 सविप्रा मा० गुलाब कमरों ने फिर लगाई सौगातो की झड़ी 


कोरिया जिला के सोनहत में हुए फुटबाल फाइनल मैच के दौरान सविप्रा मा० गुलाब कमरो द्वारा उक्त मिनी स्टेडियम के जीर्णोद्धार की घोषणा करते हुए युवाओ की मांग पर जिम हेतु 3 लाख रुपए की घोषणा की गई है | उक्त दौरान सविप्रा मा०गुलाब कमरो ने कहा कि जनता की सरकार है क्षेत्र में सड़कों का मरम्मत नवीनीकरण कराया गया है, इसके अतिरिक्त हाई मास्क के साथ रोड लाइट, एव नई सड़क भी बनाई जा रही है। वही सीसी रोड पुल के कार्य भी स्वीकृत कर दिए गये है, तथा धार्मिक स्थलों (मंदिरों )के जीर्णोद्धार हेतु भी राशि सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है, इसके साथ ही सविप्रा मा० गुलाब कमरों ने रामगढ़ ,कोटडोल रोड भी शीघ्र बनाने के साथ कटगोड़ी मे अगले वर्ष धान खरीदी केंद्र खोलने की घोषणा भी किया है |


  • किशन शाह-सहा० जिला ब्यूरो  चीफ की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment