दो कुख्यात नक्सली हुए गिरफ्तार...जो कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम
सुकमा जिले का मामला जहां नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है। तथा कोबरा बटालियन व जिला के जवानों ने दो कुख्यात नक्सलियों को धर दबोचा है। पकड़े गए उक्त दोनों नक्सली जो आईईडी लगाने के एक्सपर्ट थे । उक्त दोनों नक्सलियों के गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव द्वारा की गई है। बताया जा रहा है कि उक्त गिरफ्तार हुए दोनों नक्सली चिंतलनार क्षेत्र में सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने आईईडी लगाते थे। तथा उक्त दोनों नक्सली काफी लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़े हुए थे । वे कई वारदातों को अंजाम भी दे चुके थे है। जानकारी के अनुसार सर्चिंग के दौरान निकले कोबरा 201 बटालियन व जिला के जवानों ने उक्त दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अभी उक्त दोनों नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment