Your Ad Here!

जोरदार दो बाइकों में हुई टक्कर...एक की मौत,तीन घायल

जोरदार दो बाइकों में हुई टक्कर...एक की मौत,तीन घायल

गरियाबंद जिला में सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की हालत बड़ी गंभीर बताई जा रही है उक्त सड़क हादसा उक्त जिले के ग्राम पोंड के करीब हुआ है | जहां दो बाइको के बीच आमने-सामने से बड़ी जोरदार टक्कर हो जाने की वजह से उक्त सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गई | तथा अन्य 3 लोग जो गंभीर रूप से घायल हो गए । उक्त घटना के पश्चात् घटनास्थल पर पहुंची 108 वाहन से उक्त तीनों घायल लोगों को उपचार हेतु तुरंत जिला अस्पताल  भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात् उक्त लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उक्त तीनों लोगों को रायपुर हेतु रिफर कर दिया गया । जानकारी के अनुसार उक्त बाइक तथा एच.एफ. डीलक्स के आमने-सामने से बड़ी जोरदार टक्कर हो गई थी उक्त घायलों में बीरबल,जांगड़े की माता घनेश्वरी जांगड़े , कमल हल्बा , निवासी ग्राम मुहेरा मगरलोड से अपने घर जा रहे थे । तभी ग्राम पोड के करीब उक्त मृतक नरेश ध्रुव ,आ० डोंगर ध्रुव निवासी ग्राम पोखरा थाना राजिम से आमने-सामने से टक्कर हो जाने की वजह से उक्त दुर्घटना हुई |



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment