Your Ad Here!

CGL BREAKING :: शादी का झांसा दे युवती को गर्भवती कर शादी से किया इंकार…चंद घंटो में हुआ गिरफ्तार...

CGL BREAKING :: शादी का झांसा दे युवती को गर्भवती कर शादी से किया इंकार…चंद घंटो में हुआ गिरफ्तार ...

बिलासपुर। शादी का झांसा दे बलात्कार करने के बढ़ते मामलों के बीच बिलासपुर पुलिस की ऐसे मामलो में बड़ी सक्रियता आई है| जहाँ शादी का झांसा दे एक युवती से बलात्कार करने के प्रकरण में शिकायत दर्ज कराए जाने के कुछ ही घंटो में उक्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया| पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 17 सितम्बर2020 को उक्त पीड़िता ने थाना सरकंडा आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई कि अशोक नगर एकता कॉलोनी निवासी आरोपी अंचल यादव से उसका लगभग 2 वर्ष पहले जानपहचान हुआ था फिर धीरे-धीरे उक्त दोनों के बीच गहरी दोस्ती और बाद में प्यार हो गया| आरोपी अंचल यादव पीड़िता को शादी का झांसा देकर एकता नगर के मकान में रखते हुए अप्रैल 2019 से मई 2020 तक उसका दैहिक शोषण करते आ रहा था| जिस दौरान उक्त पीड़िता द्वारा आरोपी को शादी करने के लिए कहने पर उक्त आरोपी पहले अपनी बड़ी बहन की शादी करने की बात कह टाल-मटोल कर पीडिता को गुमराह कर देता था| और जब उक्त पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपी अंचल यादव ने पीडिता को अबॉर्शन की गोली  खिला दिया| के पश्चात् पीड़िता के ऐसे संबंध के बारे में आरोपी के परिजनों को पता चला तो आरोपी के साथ उन्होंने ने भी शादी से इनकार कर दिया| उक्त वजह से पीड़िता ने आरोपी अंचल यादव के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई उक्त शिकायत पर अपराध धारा 376 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर उक्त आरोपी की तलाश शुरू की गई और कुछ ही घंटो में उक्त आरोपी अंचल यादव पिता रमेश यादव (उम्र- 21 वर्ष) को पुलिस ने एकता कॉलोनी, अशोक नगर, सरकंडा से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई| उक्त पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबुल कर लिया|



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment