CGL :: गांजा खपाने के फ़िराक में घूम रहे व्यक्ति को पुलिस ने 5 किलो गांजा व मोटर सायकल सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल...
बिलासपुर—-उड़ीसा से गांजा तस्करी कर मस्तूरी इलाके में
उक्त गांजे को खपाने का प्रयास कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने उक्त आरोपी के पास से पांच किलो गांजा सहित एक मोटरसायकल को भी जब्त किया
है। जब्त किये गए उक्त मादक पदार्थ गांजा की कुल कीमत करीब 35 हजार से अधिक की बतायी जा रही है। फ़िलहाल
उक्त आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पुलिस
को मुखबिर से खबर मिली कि एक व्यक्ति जो उड़ीसा से दोपहिया वाहन में गांजा लाकर
मस्तूरी इलाके में उक्त गांजे को खपाने का प्रयास कर रहा है। उक्त खबर मिलते ही थाना
प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह अपनी टीम के साथ तत्काल नाकाबंदी कर मानाडेरा मल्हार
मार्ग पर शाम करीब 6:00 बजे के बीच
एक संदेही व्यक्ति दिखाई दिया। उक्त संदेही व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर भौचक्का
रह गया| जिससे पुलिस टीम को उस पर संका होने पर उक्त व्यक्ति को रोककर उससे पूछताछ
कर उसकी तलाशी ली गयी उक्त तलाशी में 5 खाकी पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रामाधार भानु पिता बग्गा उर्फ बखला भानु निवासी मल्हार
बताया। उक्त आरोपी के पास से 5 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 35000 रुपये और एक मोटरसाइकिल हौंडा शाइन CG 10
AV 8264 को भी जप्त किया
गया मोटर सायकल सहित कुल 70000 रुपये की
सम्पत्ती को जब्त करने के पश्चात् उक्त आरोपी पर नारकोटिक्स अधिनियम की धारा 20 (ख) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को
न्यायालय रिमांड पर जेल भेजवा दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment