Your Ad Here!

CGL :: संतान नही होने पर बहु को उसके पति,सास-ससुर व जेठानी द्वारा प्रताड़ित किये जाने से तंग आ बहु ने की आत्महत्या...पति,सास-ससुर गिरफ्तार...


CGL :: संतान नही होने पर बहु को उसके पति,सास-ससुर व जेठानी द्वारा प्रताड़ित किये जाने से तंग आ बहु ने की आत्महत्या...पति,सास-ससुर गिरफ्तार... 

धमतरी || संतान न होने के कारण ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर ससुराल में बहू ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है जिसके बाद पति, सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है| जो अपनी बहू को संतान न होने के कारण से उसे काफी हद तक प्रताड़ित किया करते थे। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार- अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुजगहन निवासी तारिका महार का विवाह तीन वर्ष पूर्व ग्राम परसुली निवासी कन्हैया महार से हुई थी। लेकिन उसको संतान उत्पन्न नहीं होने की वजह से पति, सास-ससुर और जेठानी द्वारा तारिका महार को प्रताड़ित किया जाता था। उक्त प्रताड़ना से तंग आकर तारिका महार ने 12 अगस्त 2020 को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। इस प्रकार ससुराल में बहू की मौत के बाद उक्त मामले की पुलिस विवेचना कर रही थी एवं विवेचना के पश्चात मृतिका तारिका महार के पति कन्हैया महार, ससुर चेतन महार एवं सास रामकुमारी महार पर धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। उक्त मामले में विवेचक श्री देवांगन ने बताया कि बहू की मौत के बाद जांच पश्चात आरोपी पति, सास-ससुर को गिरफ्तार किया गया है। जबकी जेठानी की गिरफ्तारी बंकि है। उक्त पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment