Your Ad Here!

CGL RAJDHANI BREAKING || पुलिस ने 10 किलो गांजा सहित ऑटो चालक को किया गिरफ्तार... एक सप्ताह के अन्दर दूसरी बड़ी कार्यवाही... अवैध कारोबारियों की बुनियाद हिली...


CGL RAJDHANI BREAKING || पुलिस ने 10 किलो गांजा सहित ऑटो चालक को किया गिरफ्तार... एक सप्ताह के अन्दर दूसरी बड़ी कार्यवाही... अवैध कारोबारियों की बुनियाद हिली... 

बिलासपुर|| अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वालो के विरुद्ध मस्तूरी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर एक सप्ताह के अन्दर यह दूसरी बड़ी कार्यवाही की है| उक्त कार्यवाही में पुलिस ने साढ़े 10 किलो गांजा सहित एक ऑटो को जप्त किया है| उक्त जप्त गांजे की कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गई है उक्त गांजे को आरोपी द्वारा ऑटो के सीट के नीचे गुप्त चेंबर बनाकर उक्त चेंबर में छुपा कर रखा था| जिसकी तलाशी लेने पर ऑटो से गांजा बरामद किया गया, जिस संबंध में मस्तूरी पुलिस ने जानकारी देकर बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति ऑटो में गांजा रखकर बिलासपुर के कुछ इलाको में उसे खपाने के फ़िराक में है| उक्त सूचना के बाद उक्त गांजा तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमो का गठन किया गया जिसमे से एक टीम कुटीघाट के पास तथा दूसरी टीम जयरामनगर मोड़ के पास उक्त ऑटो का इंतजार करने लगी| और कुछ समय पश्चात् उक्त संदिग्ध ऑटो वाहन क्रमांक OD 15 P 1776 आता दिखाई दिया जिसे देख पहली टीम ने दूसरी टीम को चौकना कर दिया और दूसरी टीम के द्वारा उक्त ऑटो को रोका गया तब पुलिस को देख ऑटो चालक डर के मारे भागने लगा तो उक्त चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया और पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम बोनो बादी पिता नेपाल बादी (उम्र-35 वर्ष) निवासी गोला बांध जिला संबलपुर ओडिशा का होना बताया| जिस पर उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने बड़ी सख्ती से पूछताछ की तो उसने अवैध रूप से गांजा का परिवहन करना बताया तथा अवैध मादक पदार्थ को ड्राइवर सीट के नीचे बने चेंबर में छुपा के रखना बताया| जिसे खुलवाने पर 10 पैकेट में 10 किलोग्राम तथा एक पैकेट में 500 ग्राम कुल 10 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर  उक्त आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसके कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम गांजा जिसकी कीमत करीब 85000 तथा एक ऑटो जिसकी कीमत करीब 150000 रुपए की संपत्ति जब्त की गई, उक्त आरोपी को न्यायालय रिमांड पेश कर दिया गया है | इस तरह मस्तुरी पुलिस की जबरजस्त कार्यवाही को देखकर अन्य अवैध कारोबारियों की नब्ज ठंडी पड़ गयी है | 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment