Politics :: मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए 4 जोशीले प्रभारी हुए नियुक्त...कांग्रेस आदेश जारी कर दिया बड़ा फरमान
बिलासपुर। छत्तीसगढ़
कांग्रेस पार्टी ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के 4 तेजतर्रार प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं| सूत्रों
द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रा में मोहित केरकेट्टा (विधायक-पाली
तानाखार), दक्षिण मरवाही में शैलेष पांडेय (विधायक-बिलासपुर), गौरेला
में अर्जुन तिवारी(पीसीसी महासचिव) एवं उत्तर मरवाही में उत्तम वासुदेव को नियुक्त
किया गया है । मरवाही विधानसभा के लिए कांग्रेस की तैयारी तेजी पर है| वही कांग्रेस द्वारा मरवाही विधानसभा को
चार भागों में विभाजित कर 4 पृथक-पृथक प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गयी है, उक्त आदेश पीसीसी द्वारा जारी किया गया है ।
0 comments:
Post a Comment