जिला कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने आज
पुलिस लाइन बैकुंठपुर कार्यालय में हाईवे पेट्रोलिंग हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर
रवाना किया उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक जी ने कहा कि नागरिको को इससे बेहतर तरीके
से सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा उन्हें मिलेगी साथ ही सड़क दुर्घटना में पीड़ितों
को तत्काल राहत और सहायता मिल सकेगी उन्होंने यह भी कहा कि होने वाले दुर्घटनाओं
को नियंत्रण करने के लिए दुर्घटना स्थलों की पहचान कर हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों के
माध्यम से घायलों को शीघ्र ही सहायत मिल सकेगी जिससे सड़क दुर्घटना में आहत लोगों
की जान बच सकेगी। और साथ ही होने वाले दुर्घटनाओ में भी कमी आएगी जिस हेतु हेल्पलाइन
मोबाइल नंबर 9479 1924 73 पर डायल करने से वाहन उपलब्ध हो सकेगी । उक्त अवसर पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० पंकज
शुक्ला, पुलिस उप अधीक्षक धीरज दुबे, नगर निरीक्षक विमलेश
दुबे, ट्रैफिक प्रभारी सुरंजन
राजवाड़े,गणेश साय पैकरा, सहित पुलिस अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे । ज्ञात हो
की 14
सितंबर 2020 को प्रदेश के मुखिया मा० भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य
शासन द्वारा जिला बलौदाबाजार,धमतरी,बालोद,बेमेतरा,कोरिया,जसपुर,सूरजपुर, बलरामपुर, कांकेर एवं कोंडागांव
के लिए 15 हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को रवाना किया गया। हम
आपको बता दें कि उक्त पेट्रोलिंग वाहन जो सड़क दुर्घटना होने पर फ़ौरन घटनास्थल पर
पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त पीड़ित को 108 वाहन से
तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल के लिए रवाना करेगी। इसके साथ व्यक्तियों के परिजनों
को तुरंत सूचना भी दी जाएगी। टीम द्वारा हाईवे के किनारे खड़े खराब, दुर्घटनाग्रस्त
,अवैध
पार्किंग के वाहनों को भी हटवाया जाएगा। हाईवे पेट्रोलिंग के संचालन एवं नियंत्रण
पर संबंधित पुलिस अधीक्षक की पूरी जिम्मेदारी होगी।
- इन संसाधनों से लैस है हाईवे पेट्रोलिंग वाहन
हाईवे पेट्रोलिंग
वाहन सभी अतिआधुनिक एवं तकनीकी संसाधनों से लैस है जिसमे जीपीएस सिस्टम, ब्रीथ एनालाइजर (एल्कोमीटर)
स्मार्टफोन, रिफ्लेक्टर जैकेट, रेनकोट, एलईडी लाइट,
एलईडी बेटन,पी.ए सिस्टम एवं सायरन, वायरलेस सेट
डिजिटल कैमरा, फस्र्ट एंड बॉक्स अग्निशमन यंत्र, सर्च लाइट,टूल किट, स्ट्रक्चर की
सुविधा उपलब्ध है ।
- यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment