मनेंद्रगढ़ ।। जनपद पंचायत
मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत डंगौरा में पंचायत द्वारा निर्मित कराई गयी आर.सी.सी
सड़क जो अपने निर्माण के एक वर्ष के अन्दर ही दम तोड़ती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार
सरगुजा विकास प्राधिकरण योजना अंतर्गत ग्राम डंगौरा में पांच लाख रूपये की लागत से
लक्ष्मीकांत के घर से बस्ती की ओर आर.सी.सी सड़क का निर्माण करवाया गया था। लेकिन गुणवत्ताहीन
निर्माण होने की वजह से उक्त सड़क में जगह-जगह गिट्टी उखड़ने लगी है जो लोगो के
लिए आफत बनती जा रही है उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले कई राहगीर उक्त सड़क में
गिरकर घायल भी हो चुके है ।
स्थल चयन में भेदभाव का संदेह :-
किसी भी रोड़ का निर्माण सड़क के एक छोर से ही किया जाता है। मगर उक्त सड़क जो डंगौरा मुख्य गेट से तिराहे के बीच में लगभग 100 मीटर का बनाना लोगो के समझ से परे है??
जर्जर सड़क पर चलना हुआ कठिन :-
ग्रामीणों की माने तो पहले से बनी मुरूम की सड़क उक्त नवनिर्माण आर.सी.सी सड़क से बेहतर थी। आर.सी.सी सड़क बनने के बाद गड्ढे व बिखरी गिट्टी के कारण दोपहिया वाहन के अलावा पैदल चलना भी अब मुश्किल हो चूका है जो रह-रह कर पुन: अपनी मरम्मत की लगा रही गुहार लेकिन जिम्मेदार खस्ताहाल सड़क की हालत जानते हुए भी आँखों में पट्टी बांधे कोरोना का आढ़ लिए दुबक के बैठे है ।
- प्रदीप कुशवाहा - ब्लॉक रिपोर्टर मनेन्द्रगढ़
0 comments:
Post a Comment