CGL ::40 वर्षीय एक शख्स ने 16 वर्षीय नाबालिक युवती से दो वर्षो तक करता रहा बलात्कार एवं ब्लैकमेल अब हुआ गिरफ्तार...इससे पहले 6 और महिलाओ को भी बना चूका है शिकार
सतना || जिला सतना में एक 40 वर्षीय व्यवसायी को 16 वर्षीय लड़की
से बलात्कार एवं ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस के
अनुसार उक्त आरोपी इसके अतरिक्त अन्य छह महिलाओं को भी ब्लैकमेल कर रहा था। उक्त
नाबालिक
लड़की सातवीं पीड़िता थी। उक्त मामले
में लड़की ने 11
सितंबर 2020 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी| वहीँ सतना के पुलिस अधीक्षक
रियाज इकबाल ने कहा कि उक्त नाबालिक लड़की ने जिला के कोलगवां पुलिस को जानकारी
देकर बताया कि उक्त आरोपी पिछले दो वर्ष से उसके साथ बलात्कार कर रहा था। उक्त आरोपी का नाम समीर उर्फ एतेक है। उसके पास दो नामों के
पासपोर्ट थे। रविवार को उसके घर, जिम और साइबर कैफे में छापामार कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार
किया गया था। उक्त आरोपी के विषय में सतना जिला के पुलिस प्रमुख ने भी बताया की आरोपी
ने एक अन्य विश्वास में परिवर्तित होकर एक महिला से शादी किया था किन्तु वर्ष 2017 में उक्त
महिला को तलाक दे दिया। उक्त आरोपी महिलाओं के साथ संबंध बनाने के बाद उन्हें
ब्लैकमेल किया करता था। ब्लैकमेलिंग के जरिए उक्त महिलाओं से मोटी रकम भी ऐंठा करता
था। जांच के दौरान उक्त महिलाओं ने पुलिस
को सारी बात खुल कर बताई लेकिन लोकलाज के डर से वे एफआईआर दर्ज कराना नहीं चाहते
थे । पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया की उक्त छापामारी कार्यवाही में पुलिस
टीम को सांसद सदस्यों एवं सतना व रीवा के विधायकों के नाम पर नकली लेटरहेड भी
मिले। उन्होंने वीआईपी लेटर के तहत ट्रेनों में आउट-ऑफ-टर्न आरक्षण पाने के लिए इन
लेटरहेड्स का इस्तेमाल किया करता था। उक्त आरोपी अवैध धन उगाही में भी शामिल था|
0 comments:
Post a Comment