CGL BREAKING :: नौकरी की तलाश में निकले बेरोजगार युवक की लाश रेल पटरियों पर मिलने से फैली सनसनी...
उसलापुर || एक बेरोजगार युवक जो नौकरी की तलाश में घर से निकला था किन्तु रेल की
पटरियों पर पड़ी उसकी लाश मिली है। ऐसा प्रतीत होता है की बेरोजगारी और नौकरी न मिलने
से हताशा होकर युवक ने आत्म हत्या का कदम उठा लिया होगा। उक्त युवक के कंधे पर तीन
बेटियों और लकवाग्रस्त बीमार पिता की जिम्मेदारी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के
अनुसार मृतक युवक का नाम संतोष कुमार हैं जो पूर्व में उसलापुर रेलवे स्टेशन पर
सफाई कर्मी का काम किया करता था| लेकिन इस कोरोना महामारी के दौरान उसे कोई काम नहीं
होने की बात कर उसे काम से निकाल दिया गया था। जबकि मृतक संतोष कुमार पिछले सात महीनो
से बेरोजगार था। मृतक संतोष कुमार के बैग में से अखबार भी मिला हैं। जिससे पता
चलता है उक्त अखबार में छपे विज्ञापन के पते पर वह काम की तलास में निकला होगा| फ़िलहाल संतोष के पिता हिनक्षा निर्मलकर जो शिक्षा विभाग
से सेवानिवृत्त होकर लकवा रोग से ग्रषित हो चुके थे। और यह भी वाक्या सामने आया है
कि विभागीय फाइलों में उलझे रहने के कारण उनका पेंशन शुरू नहीं हो पाई थी और पिता
के लकवाग्रस्त होने की वजह से घर की सारी जिम्मेदारिया मृतक संतोष कुमार पर आ गई थी।
0 comments:
Post a Comment