Breaking :: नशीले मादक पदार्थ के दो कारोबारी गिरफ्तार...02किलो 100ग्राम गांजा जप्त
मैनपाट पुलिस द्वारा नशीले अवैध मादक
पदार्थ गांजा परिवहन करते दो युवकों को 2 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता
प्राप्त किया है। उक्त गांजे की कीमत करीब 10,500
रुपये आंकी गयी है। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते
हुए पुलिस नें बताया कि मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम केसरा,कापू रोड पर बड़ी नाकेबंदी कर कापू की ओर से आ रही हीरो होंडा बिना नम्बर की
मोटर साइकिल से आरोपी राम लोचन रात्रे उर्फ मुंडा, पिता सखाराम सतनामी, उम्र 40 वर्ष निवासी रतनपुर लउडांड थाना कापू एवं बसन्त कुमार चौधरी,पिता नानसाय,उम्र 25 वर्ष
निवासी कुम्हि चुँवा,थाना कापू,जिला
रायगढ़ के पास से प्लास्टिक में लपेट कर डिग्गी में रखा 2 किलो 100 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 10,500 रुपये आंकी गई है उक्त गांजे को जब्त
कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना कमलेश्वरपुर में
धारा 20 बी एनडीपीएस
एक्ट के तहत उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेज दिया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह,एएसआई धीरेंद्र नाथ दुबे और
थाना कमलेश्वरपुर के अन्य पुलिसकर्मी की सक्रिय भूमिका थी ।
0 comments:
Post a Comment