Politics :: भाजपा नेता प्रतिपक्ष ने लगाये वर्तमान विधायक पर गंभीर आरोप...जताया विरोध
हम आपको बता दें कि भाजपा के नेता प्रतिपक्ष
उमेश जायसवाल ने छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि नार्थ झगड़ाखाण्ड
के हृदय स्थल पर हाई स्कूल न बनाकर लेदरी से महज 100 मीटर की दूरी पर वर्तमान विधायक
डॉ० विनय जायसवाल के द्वारा उक्त विद्यालय का भूमि पूजन कर नव निर्माण कराया जा रहा
है जो न्यायोचित कदापि नहीं है जबकि जगह रहते हुए भी झगड़ाखाण्ड के हृदय स्थल पर उक्त
विद्यालय का निर्माण नहीं कराया जा रहा है वहीँ आज दिनांक 18.10. 2020 को उक्त विद्यालय का भूमिपूजन वर्तमान विधायक डॉ० विनय जायसवाल के कर कमलों के
साथ किया गया | वहीँ उक्त भूमिपूजन कार्यकर्म को देख उक्त विषय में भाजपा नेता
प्रतिपक्ष उमेश जायसवाल का कहना है की साफ-साफ शब्दों में कहें तो किसी राजनीतिक दबाव
के कारणवश उक्त कदम उठाया जा रहा है जिससे वहां कई प्रकार की अनियमिताये है जो बच्चों
की ऊपर गलत प्रभाव डाल सकती है| उक्त विद्यालय हेतु चिन्हित जगह के नजदीक ही स्लॉटर
हाउस एवं देशी मंदिरा दुकान भी संचालित है जो ठीक पुलिस थाना झगराखाण्ड के बिलकुल
करीब है| यह जानते हुए भी उक्त विद्यालय खुलवाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है इसके बावजूद
भी विद्यालय निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment