Your Ad Here!

ग्राम पंचायत चनवारीडांड वार्ड नं.04 में टूटी पुलिया दुर्घटना को दे रही दावत... सविप्रा विधायक गुलाब कमरों से की ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग... ||Chhattisgarh Lions||

ग्राम पंचायत चनवारीडांड वार्ड नं.04 में टूटी पुलिया दुर्घटना को दे रही दावत... सविप्रा विधायक गुलाब कमरों से की ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग... ||Chhattisgarh Lions||

सविप्रा विधायक गुलाब कमरों के क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड के वार्ड क्रमांक 04 के ग्रामीण तरस रहे मूलभूत सुविधाओं को वहीँ टूटी पुलिया दे रही किसी बड़े हादसा को निमंत्रण, जबकि उक्त जर्जर हो चुकी पुलिया की जानकारी जनप्रतिनिधियों होने के बावजूद उक्त दिशा में किसी भी प्रकार से पुलिया की मरम्मत हेतु कार्यवाही नहीं कराया जा रहा है हम आपको बता दे की उक्त टूटे हुए पुलिया में कभी भी भारी दुर्घटना हो जाने पर किसी भी ग्रामीण की अकाल मौत हो सकती हैं लेकिन ग्रामीण जनप्रतिनिधि जानते हुए भी अंजान बने हुए हैं और अनदेखी करते हुए नजर आ रहे हैं उक्त वजह से ग्रामीणों एवं राहगीरों में उक्त जनप्रतिनिधियो के प्रति भारी आक्रोश पनपता जा रहा हैं| गौर करने वाली बात हैं की सौगात वाले बाबा सविप्रा विधायक गुलाब कमरों जी के द्वारा इनदिनों लगातार ग्रामो के विकास हेतु सौगातो की बौछार लगा कहीं न कहीं भूमि पूजन व शिलान्यास किया जा रहा है| लेकिन ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्राम पंचायत चनवारीडांड वार्ड नं.04 में टूटी पड़ी उक्त पुलिया की जानकारी सविप्रा विधायक गुलाब कमरों जी को न देकर इस क्षेत्र में कमरों जी की छवि को धूमिल करने का प्रयास साफ दिखाई दे रहा हैं जबकि यह क्षेत्र ग्राम पंचायत चनवारीडांड जो मा.गुलाब कमरों जी का बहुमूल्य क्षेत्र भी कहा जाता है| 

जहां ग्रामीणों को अपनी जान हथेली पर रख उक्त टूटी पुलिया से भगवान भरोशे अपनी रोजमर्रा की सुविधा हेतु शहर की ओर आने-जाने को मजबूर होना पड़ता है, खासकर रात के अंधेरे में जब उक्त ग्रामीणों को उक्त टूटी पड़ी पुलिया में बने गड्ढे दिखाई नहीं पड़ते जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई हैं यदि समय रहते उक्त टूटी पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई तो कभी भी कोई अभागा ग्रामीण किसी गंभीर दुर्घटना का शिकार भी हो सकता हैं| उक्त संबंध में कुछ ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया की हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों को उक्त टूटी पुल की जानकारी होने के उपरांत भी उक्त पुलिया की मरम्मत नहीं कराई जा रही है, जानते हुए भी वे अनजान बने टकटकी नजर लगाये हुए मुक्दर्शी बने किसी बड़ी दुर्घटना का इन्तेजार कर रहे हैं | इस प्रकार की लचर व्यवस्था से तंग आकर ग्रामीणों द्वारा उक्त टूटी पुलिया की मरम्मत कराये जाने न्यूज़ के माध्यम से उक्त दिशा में सविप्रा विधायक गुलाब कमरों से कार्यवाही की मांग की गई हैं |


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment