Your Ad Here!

मुख्यमंत्री योजना के तहत घटिया निर्माण करा गरीब बेरोजगारों को दिए गए दुकान हो रहे जर्जर... बड़ी दुर्घटना की आशंका... नगर प्रशासन खामोश आंखिर जिम्मेदार कौन...||Chhattisgarh Lions||

मुख्यमंत्री योजना के तहत घटिया निर्माण करा गरीब बेरोजगारों को दिए गए दुकान हो रहे जर्जर... बड़ी दुर्घटना की आशंका... नगर प्रशासन खामोश आंखिर जिम्मेदार कौन...||Chhattisgarh Lions||

मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 22 आमाखेरवा में मुख्यमंत्री योजना के तहत बेरोजगारों को दुकान संचालित करने हेतु उक्त बेरोजगारों को दुकान दिया गया है| लेकिन उक्त दुकानों की सुरक्षा हेतु कोई उपाये नहीं किये जाने की वजह से उक्त दुकान संचालक अपने को असुरक्षित व अपने जान को खतरे में डालकर उक्त दुकान का संचालन करने को मजबूर हैं| उक्त जगह पर कई प्रकार की अनियमितताये है जो उक्त भ्रष्टाचार को उजागर करती नजर आ रही है कारण की उक्त दुकानों का निर्माण बड़ा ही घटिया मटेरियल से करा लिपापोती की गई है वहीँ उक्त दुकानों के करीब शासकीय राशन की दुकान भी है उक्त दुकान के ठीक बाजु में एक तरफ का फर्श टूट कर जर्जर हालत में तब्दील हो गया हैं जो कभी भी पूरी तरह से धराशाई हो सकता है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई हैं| उक्त संबंध में दुकान संचालिका गायत्री श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि लॉकडाउन के समय से उक्त फर्श धराशाई हो गया हैं और उसमें बिना दीवाल की सिर्फ कालम के सहारे उक्त दुकानों का निर्माण कराया गया है, उक्त धराशाई हो चुकी फर्श की सूचना पर वर्तमान पार्षद द्वारा स्वयं आकर निरीक्षण किया गया था फिर भी आज तक उक्त फर्श की मरम्मत नहीं कराई गई| इसप्रकार की जा रही लापरवाही कारण यदि कोई भी दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा यह सवाल सामने खड़ा हैं |

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 

 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment