सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने पर क्षेत्र में फैली सनसनी...पुलिस हत्या की आशंका बता कर रही जाँच... ||Chhattisgarh Lions||
गौरेला थाना क्षेत्र का सनसनीखेज एक मामला
सामने आया हैं| जहाँ उक्त क्षेत्र के चुक्तिपानी ज्वालेश्वर मार्ग पर सड़क के किनारे
एक अर्धनग्न अवस्था में शव पाया गया| उक्त मृतक की पहचान पेण्ड्रा के कुदरी गांव का
रहने वाला रजनीश डेनियल के रूप में की गई हैं,
जो
कंप्यूटर रिपेरिंग का काम करता था| उक्त मामले की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची
गौरेला पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच शुरू कर दी गई है| वहीँ पुलिस ने उक्त घटना
स्थल के समीप रजनीश डेनियल का आधार कार्ड के साथ कुछ अन्य पहचान पत्र भी बरामद किए
हैं| उक्त जांच में यह पता चला है कि रजनीश डेनियल जो पिछले 16 नवम्बर2020 की संध्या घर से कुछ देर में
आ रहा हूं कह कर घर से निकला था, लेकिन 5 दिवस तक वापस नहीं आया तब 22 नवम्बर 2020 को उक्त मृतक रजनीश डेनियल की
पत्नी मार्ग्रेट डेनियल ने उक्त मामले की शिकायत पेण्ड्रा थाने में गुमशुदगी का
मामला दर्ज कराया, उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त क्षत-विक्षत दुर्गन्ध से
भरी शव को पोस्टमार्टम के पश्चात् मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया हैं एवं उक्त
मामले को हत्या मानते हुए पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही हैं |
0 comments:
Post a Comment