पड़ोसी के घर घुसकर मार-पीट करना युवक को पड़ा भारी...आरोपी हुआ गिरफ्तार
कोरिया जिला के पटना थाना क्षेत्र ग्राम खोडरी का मामला जहां प्रार्थी दरियाप उर्फ दरियाब सिंह जो थाने में आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28/1/2021 की रात करीब 9:00 बजे रन सिंह आ० जेठू सिंह ने लकड़ी का गेड़ा लेकर उसके घर के दरवाजे में लात मार कर घर के अंदर घुसकर आंगन में उसे मां- बहन की बुरी-बुरी गालियाँ देकर, उक्त दरिआप उर्फ़ दरियाब सिंह को जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ में रखे गेड़ा से मारपीट किया | उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 28/ 2021 धारा 452, 294 , 506, 323 ता.हि कायम कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लेकर गवाहन के कथन, तथा उक्त घटना स्थल का निरीक्षण कर उक्त घटना में प्रयुक्त आरोपी द्वारा मारपीट में इस्तेमाल किये गये उक्त लकड़ी का गेड़ा( डंडा) को जप्त कर उक्त आरोपी द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सदर सबूत पाए जाने से उक्त आरोपी रन सिंह जाति-गोड़ उम्र करीब 34 वर्ष निवासी -खोडरी थाना पटना जिला कोरिया( छ :ग) को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के गिरफ़्तारी की सूचना उक्त आरोपी के पड़ोसी को दी गयी एवं चेक लिस्ट भरकर मुहलायजा कराया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना पटना प्रभारी संदीप सिंह , स.उ.नि ओम प्रकाश दुबे, आर. मो.हाफिज कुरैशी, आर.अंबुज सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment