पूर्व मुख्यमंत्री के जाने माने अधिवक्ता के मकान का ताला तोड़... 1,30,000 रुपये नगदी सहित चाँदी की मूर्ति ले उड़े चोर
राजधानी रायपुर का एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के जाने-माने अधिवक्ता विवेक शर्मा के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर 1,30,000 रुपये उड़ा ले गये उक्त अधिवक्ता विवेक शर्मा के मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था | उक्त चोर इतने शातिर थे की उक्त सीसीटीवी कैमरा की सीडीआर को भी ले गए। उक्त रामा लाइफ सिटी निवासी अधिवक्ता विवेक शर्मा पिता जस्टिस आर.एस शर्मा जो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ० रमन सिंह सहित भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के अधिवक्ता भी है। जो दिनांक 03/01/2021 दिन| रविवार को किसी जरूरी काम से रायपुर गए हुए थे और रात वहीं पर रुक गए थे ।उक्त दौरान उनके सूने पन का फायदा उठा कर चोरो ने मकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे तथा उक्त चोरो ने पूरे कमरे की तलाशी की साथ ही उक्त सभीअलमारियों को खंगालकर वहा से उक्त चोरो ने 1,30,000 रुपये चोरी कर लिये एवं उक्त रुपियो के अलावा उक्त चोर अपने साथ चांदी की कीमती मूर्ति भी चुरा कर ले गए। उक्त अधिवक्ता विवेक शर्मा के मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था लेकिन उक्त चोर बड़े शातिर किस्म के थे जो उक्त सीसीटीवी कैमरा का सीडीआर को भी निकाल कर अपने साथ ले गए। के पश्चात् दिन सोमवार को प्रातः करीब 8:00 बजे के दरमियान उक्त अधिवक्ता विवेक शर्मा रायपुर से वापस लौटे तो उनके मकान में हुए चोरी का पता चला तब उन्होंने थाने में उक्त चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया । उक्त रिपोर्ट पर पुलिस तत्काल एक्शन लेते हुए उक्त शातिर चोरों की तलाशी की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment