कमरे
के अंदर फंदा लगा फांसी से झूलते युवक को... डायल 112 की टीम ने बचाया
बिलासपुर जिला के धौराभाठा
का एक मामला सामने आया है जहां एक युवक फांसी के फंदे
पर झूल रहा था उक्त युवक को समय रहते डायल 112 टीम के द्वारा दरवाजा तोड़ फ़ौरन उक्त फंदे को काटकर उक्त युवक को बचा लिया गया उसकी
सांसे चल रही थी। के पश्चात् उक्त युवक को उपचार
हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया |
जानकारी के अनुसार उक्त युवक जो ग्राम धौराभाठा का
निवासी सुरेश यादव पिता रामस्वरूप यादव उम्र करीब 18 वर्ष
वह डेयरी में काम करता था | तथा उक्त युवक
दिनांक 03/01/2021
दिन रविवार को प्रातः करीब 11:00 बजे अपने घर में था। एवं अचानक उक्त युवक
अपने कमरे में गया और भीतर से दरवाजा बंद कर उक्त दौरान उसने फांसी का फंदा बनाया और अपने गले में डाल लिया।
तब उक्त युवक के परिजनों को उक्त युवक
द्वारा अचानक दरवाजा बंद करने पर संदेह
हुआ तब उन्होंने कमरे की खिड़की खोल कर देखा तो उक्त युवक फांसी का फंदा बना रहा था। जिसे देख उक्त युवक
के परिजन मना करते हुए उसे बार-बार दरवाजा खोलने को बोल रहे थे। लेकिन उक्त युवक अपने परिजनों की
बात मान ही नहीं रहा था। उक्त वजह से तंग
आकर उक्त युवक के परिजनों द्वारा डायल 112 को
फोन किया गया उक्त सूचना पाते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल
पर पहुचकर समय रहते उक्त युवक सुरेश
जो गले में फंदा डालकर फांसी में लटक चुका था। उक्त दौरान डायल 112 की टीम ने दरवाजा तोड़ कमरे के भीतर घुसकर फंदे को काट उक्त युवक को नीचे उतार कर उसकी बचायी जान | उक्त युवक द्वारा लगाये गये
फांसी का कारण अज्ञात है |
0 comments:
Post a Comment