Your Ad Here!

पिकनिक मनाने गया युवक गौरघाट जलप्रपात में डूबा 72 घंटे बड़े मशक्कत पश्चात्... शव निकाला गया बाहर

 

पिकनिक मनाने गया युवक गौरघाट जलप्रपात में डूबा 72 घंटे बड़े मशक्कत पश्चात्... शव निकाला गया बाहर

 

सोनहत ब्लाक के गौरघाट जल प्रपात स्थान में दिनांक 03/01/ 2021 दिन रविवार को पिकनिक मनाने गये उक्त युवक की  डूब जाने  से मौत हो गई थी  के पश्चात् उक्त युवक के शव को  निकालने हेतु  रेस्क्यू टीम को  सोमवार शाम तक सफलता नही मिल पाई थी । उक्त युवक के  शव को निकालने में देर होने पर उक्त युवक के परिजनों द्वारा  प्रशासन से कोरबा के गोताखोरों को बुलाकर उक्त युवक के शव  को जल्द ही निकालने की मांग की गई थी इधर सविप्रा  विधायक माननीय गुलाब कमरो द्वारा उक्त  मामले की कलेकटर से पूरी जानकारी लेकर  कोरबा के गोताखोरों को बुलाकर युवक के  शव को निकलवाने के निर्देश दिए गये थे   हम आपको बता दे की ग्राम पटना निवासी अभय पाण्डेय जो  अपने दोस्तों  के साथ दिनांक 03/01/ 2021 दिन  रविवार को गौरघाट जल प्रपात  में पिकनिक मनाने गया था।  उक्त  दौरान वह  जल प्रपात के पास ही  अपने साथियो के साथ फुटबॉल खेल रहा था। की फुटबॉल के पानी में चले जाने पर उक्त फूटबाल को निकालने वह  गया और पानी में  डूब गया। तब उक्त अभय पाण्डेय के शव को निकालने हेतु   रेस्क्यू टीम को बुलाया गया था ।लेकिन  रविवार को  शाम तक  उक्त शव को निकाल पाने में रेस्क्यू टीम को सफलता नही मिल पाई  थी ।तथा  शाम होने की वजह से रेस्क्यू  बन्द कर दिया गया था। के बाद  सोमवार की सुबह से पुनः रेस्क्यू टीम उक्त शव को निकालने हेतु  फिर जुट गई। लेकिन उक्त रेस्क्यू टीम को   शाम तक फिर भी कोई सफलता  नही मिली  वही दूसरे दिन पूर्व केबिनेट मंत्री भैया लाल राजवाड़े ने उक्त घटना स्थल पर पहुच कर उक्त  घटना का जाएजा लिया  | के पश्चात्  प्रशासन तंत्र के प्रयासों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त पानी मे डूबे युवक की खोज हेतु लिए कई तर्क भी दिया था | उक्त दौरान बैकुंठपुर वर्तमान विधायिका अम्बिका सिंह देव भी लगातार गौर घाट में हुए उक्त घटना की जानकारी लेकर उक्त युवक के   शव को जल्द से जल्द रिकवर के लिए प्रशासन को अलर्ट करती रही उक्त विधायिका के निर्देश पर बिलासपुर और बांगो की टीम भी बुलाई गई । और  उक्त घटना के तीसरे दिन बिलासपुर व बांगो की संयुक्त टीम की  प्रयास से गौरघाट में डूबे उक्त युवक  अभय पाण्डेय के  शव को बाहर निकाला गया, उक्त दौरान संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव भी उपस्थित रही । नव वर्ष में पिकनिक स्पॉट में कोरिया कलेक्टर ने प्रशासनिक तौर पर आम लोगो के सुरक्षा हेतु  कई आला अधिकारियों की डियूटी भी लगाई थी । जिससे लोगो को डेंजर जोन में जाने से रोका जाए । लेकिन गौर घाट की उक्त घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है । सूत्रों के अनुसार उक्त घटना के दिन जिन अधिकारियो / कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई थी वे डियूटी में तैनात रहे लेकिन यह अब बड़ा सवाल है। कि मौके पर अधिकारी मौजूद थे तो फिर इतनी बड़ी घटना हुई कैसे? उक्त डियूटी में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों ने पिकनिक मनाने आये लोगो को डेंजर जोन में आखिर क्यों जाने दिया? अब देखना होगा की उक्त  दुखद घटना के पश्चात् कब तक प्रशासन द्वारा उक्त  गौरघाट जल प्रपात में सुरक्षा व्यवस्था के उपाय किये जाते है ? गौर घाट जल प्रपात पिकनिक स्पॉट जो अपनी खूबसूरती के कारण लोगो को अपनी ओर लगातर आकर्षित करती है । उक्त  वजह से यहाँ दूर- दूर से लोग उक्त गौरघाट जलप्रपात की  खूबसूरती को देखने ललायित हो रहे लोग वन भोज्य हेतु यहाँ पहुचते है ।

  

  • किशन शाह सहायक जिला बयोरो चीफ

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment