शातिर हिस्ट्रीशीटर 335 ग्राम चरस व साढ़े 5 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित हुआ गिरफ्तार... अन्य अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप
रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत
का मामला जहां विज्ञान भवन गेट के पास 335 ग्राम चरस और साढ़े 5 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित पुराना हिस्ट्रीशीटर
यासीन अली ईरानी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस
द्वारा उक्त आरोपी यासीन अली ईरानी उम्र करीब 34 वर्ष के पास से
प्लास्टिक की बोरी में करीब 335 ग्राम चरस सहित 5 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद कर उक्त आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 20 बी सहित धारा 21 बी के तहत अपराध दर्ज
किया गया है। उक्त शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु सीएसपी अंकिता शर्मा, साइबर और पंडरी थाने
की संयुक्त टीम बनाई गई थी। उक्त मामले के संबंध में आजाद चौक सीएसपी आईपीएस
अंकिता शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि उक्त हिस्ट्रीशीटर यासीन अली ईरानी को उसके
घर से गिरफ्तार किया गया है। उक्त हिस्ट्रीशीटर यासीन अली ईरानी के विरुद्ध शहर के कई थानों में भी मामला दर्ज है।इस प्रकार की कार्यवाही से अन्य अवैध
कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है |
0 comments:
Post a Comment