Your Ad Here!

तेज रफ़्तार पिकप वाहन पलटी...16 लोग हुए घायल, 3 की हालत नाजुक

 

तेज रफ़्तार पिकप वाहन पलटी...16 लोग हुए घायल, 3 की हालत नाजुक

 


बालोद का एक मामला जहां धमतरी से राजनांदगांव के तरफ तेज रफ़्तार से  जा रही एक सफेद रंग की पिकअप वाहन क्र. सीजी 08 एएल 5344 जो कलेक्टोरेट चौक में अनियंत्रित होकर पलट गई. उक्त  दुर्घटना में 16 लोग गंभीर रूप से  घायल हो गये  हैं.उक्त घायल हुए 16 लोगो में  से 3 लोगों की हालत बड़ी नाजुक बताई जा रही है.बताया जा रहा है की उक्त  पिकअप वाहन में करीब 22 लोग सवार थे. उक्त घटना की  सूचना पाते ही  पुलिस टीम  द्वारा उक्त घटना स्थल पहुचकर उक्त घायल हुए लोगो  को 108 वाहन  के माध्यम से उन्हें जिला चिकित्सालय  में उपचार हेतु भर्ती करा दिया गया  है. जहां उक्त घायलों का उपचार किया जा रहा है |

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment