कल्याण निरीक्षक गायब... पेंशन एवं अन्य कार्य हेतु दर-दर भटक रहे मृतक रेल कर्मचारियों के आश्रित sr.DPO/DRM BSP से कार्यवाही की मांग
हम आपको बता दें
कि जीवित एवं मृत रेल कर्मचारियों के पीड़ित आश्रितों के परिवारिक पेंशन व अन्य
कार्यों में उक्त पीड़ितों को सहयोग प्रदान कराने हेतु वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी दक्षिण पूर्व मध्य
रेलवे बिलासपुर द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ में कल्याण निरीक्षक की
पदस्थापना करा दी गई है साथ ही उक्त कल्याण निरीक्षक हेतु मनेन्द्रगढ़ प्लेट फार्म
नं.-1 में स्थित पुराना स्टेशन मास्टर कार्यालय को
वर्ष 2017 में आबंटित भी करा दिया
गया है उक्त जानकारी आरटीआई के तहत प्राप्त हुई लेकिन गौर करने वाली बात है जो दिनांक 9 /10/2017 से उक्त कार्यालय
खंडहर नुमा बंद पड़ा हुआ है उक्त वजह से पीड़ित कल्याण निरीक्षक से संपर्क करने दर-दर की ठोंकरे
खाते हुए काफी परेशान होते नजर आ रहे हैं | उक्त पीड़ितों के अनुसार जिस कल्याण निरीक्षक की पद
स्थापना मनेन्द्रगढ़ में करायी गई है
उक्त कल्याण निरीक्षक का पता नहीं वह कहां चोर की तरह दुबक कर बैठा मुफ्त का वेतन उठा प्रतिमाह रेलवे राजस्व को करीब 50 -60 हजार रुपियो का लगातार चूना लगाते आ रहा है कार्मिक शाखा बिलासपुर मंडल में
ऐसा कौन भ्रष्ट अधिकारी है जो उक्त कल्याण निरीक्षक से मिली भगत कर उक्त कल्याण
निरीक्षक को मुक्त का वेतन भुगतान करा रेलवे की वाट लगाते आ रहा है जानते हुए भी इसके
बावजूद sr.DPO साहब उक्त दिशा में कोई कार्यवाही न करके चुप्पी साधे
कुम्भकर्णी नींद में सोते नजर आ रहे है उक्त संबंध में पीड़ित यह भी बताते हैं कि
वर्ष 2012-13 में एक निहायती ईमानदार कल्याण निरीक्षक श्री आर. एस. बरेठ जी
का मनेंद्रगढ़ में पोस्टिंग किया गया था तथा उक्त कल्याण निरीक्षक रेलवे आवास में
परिवार सहित रहते थे और पूरी सहानुभूति के साथ पीड़ितों को सहयोग किया करते थे उक्त
कल्याण निरीक्षक की जितनी भी पीड़ित तारीफ
करे वह कम है वर्तमान में पीड़ितो को यहाँ पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा
है कारण की कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से पीड़ित अपनी समस्या लेकर बिलासपुर
आने जाने में असमर्थ हो चुके है उक्त वजह से समस्त पीड़ितो द्वारा पूर्व कल्याण
निरीक्षक श्री आर. एस. बरेठ का पुनः मनेन्द्रगढ़
में पोस्टिंग कराये जाने हेतु छत्तीसगढ़
लायंस न्यूज़ के माध्यम से वरिष्ठ मंडल
कार्मिक अधिकारी और मंडल रेल प्रबंधक महोदय द.पू.म.रे. बिलासपुर से मांग की गई है |अब
देखना ये है की उक्त पीड़ितो की समस्याओ का निदान कराये जाने उक्त वरिष्ठ मंडल
कार्मिक अधिकारी और मंडल रेल प्रबंधक महोदय द.पू.म.रे. बिलासपुर उक्त कार्यवाही में
कितनी तेजी लाते है |
- सिरिल दास प्रधान संपादक कलम से
0 comments:
Post a Comment