Your Ad Here!

रिपोर्ट पर कार्यवाही न होने से खफा हो IG डांगी ने कड़क तेवर में शिकायत हेतु जारी की व्हाटसअप नम्बर...

 


अपने अलग अंदाज की वजह से जाने पहचाने जाने वाले सरगुजा रेंज के IG रतनलाल डांगी ने इस समय भ्रष्टाचार में संलिप्त अपने पुलिस महकमे में सुधार लाने नकेल कस ताबड़तोड़ कार्यवाही उक्त दिशा में की जा रही है| वहीं पीड़ितों की मदद कर उन्हें न्याय दिलाने में भी IG डांगी साहब हर संभव प्रयास करते आ रहें हैं। अभी हाल ही में IG डांगी साहब के कड़े निर्देश पर नशीले मादक पदार्थो के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मुहीम चलाई गयी तो उक्त अवैध करोबारियों को सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी कठोर विभागीय कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त कुछ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों के विरुद्ध भी सोशल मीडिया में अपना मोबाइल नंबर जारी करने के बाद लोगों की शिकायतों का अंबार सीधे IG डांगी साहब के दरबार में लगा तो वर्षो पुराने लंबित पड़े उक्त प्रकरणों में भी धुआंधार कार्यवाही हो रही है। अब एक बार फिर IG डांगी साहब द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी अपील कर कहा की सरगुजा रेंज जिला सरगुजा,सूरजपुर, कोरिया जशपुर,बलरामपुर-रामानुजगंज की महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार से हुई उक्त घटना की सूचना प्रार्थिया या अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना विलंब किये के थाने के साथ-साथ मेरे मोबाइल नं 9479193500 पर भी सूचना मौखिक या लिखित रूप मे दे सकते हैं साथ ही यदि पूर्व से दर्ज मामले में भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है तो भी उक्त समबन्ध में मुझे सीधे बेखौफ मैसेज कर सकते हैं। इस प्रकार आईजी डांगी साहब द्वारा पीड़ितो को न्याय दिलाने उक्त दिशा में लगातार किये जा रहे नए-नए तरीको से प्रयास की जगह-जगह खूब तारीफे हो रही है तो वही अवैध कारोबारियों एवं कार्यवाही नहीं करने वाले पुलिस महकमो में दहशत का आलम छाया हुआ है |  

IG डांगी ने साफ लफ़्ज़ों में कहा कि “Womensafty is our prime priority”…

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट -  

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment