Home / ACB /
corruption /
karangjori /
police /
RAIGARH
/ रिश्वतखोर युवा पटवारी को 7000/- रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो ACB ने किया गिरफ्तार...
ACB के दिशानिर्देशन पर भ्रष्टाचार रोधी कार्यवाही के
अंतर्गत दिनांक 08.10.2020 को ACB बिलासपुर की टीम द्वारा ग्राम करंगजोरी, पोस्ट करंगपाली व तहसील बरमकेला, जिला रायगढ़ में पदस्थ पटवारी युधिष्ठिर पटेल को 7000/रूपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए उसे रंगे हाथो पकड़ा है | उक्त
मामला इस प्रकार का है जहाँ प्रार्थी के जमीन का पट्टा बनवाने, प्रमाणीकरण करने एवं ऑनलाईन रिकार्ड दुरुस्त कराने के एवज
में ग्राम करंगजोरी, पोस्ट करंगपाली व तहसील बरमकेला, जिला रायगढ़ में पदस्थ पटवारी युद्धिष्ठिर पटेल ने प्रार्थी
से 11000/-रू. की मांग की थी। जिस पर 9000/-रू. रकम देना तय हुआ। के पश्चात प्रार्थी द्वारा 2000/-रू० दिये जा चुके थे बाकि रकम 7000/- रु०
नहीं दे पाने की
वजह से उक्त पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने के आशय से प्रार्थी द्वारा ACB
बिलासपुर के समक्ष शिकायत की गई थी उक्त शिकायत की ACB द्वारा तस्दीक की गई तो
उक्त शिकायत बिलकुल सही पाये जाने पर ACB बिलासपुर की टीम ने
जाल बिछाकर उक्त आरोपी को 7000/-रू नगद रिश्वत लेते हुए गवाहों के समक्ष
दिनांक 08.10.2020 को रंगे हाथो धर दबोचा एवं उक्त रिश्वतखोर आरोपी युद्धिष्ठिर
पटेल के विरूद्ध अपराध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का कायम कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायायिक रिमांड
पर भेज दिया गया ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment