एक नाबालिक युवती से सामूहिक बलात्कार करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार...अग्रिम जाँच जारी...
कोंडागांव जिले के केशकाल क्षेत्र के धनोरा थानान्तर्गत
गांव में सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार
किया है| उक्त आरोपियों में 3 नाबालिग भी हैं। वहीं दो आरोपी घटना को
अंजाम देकर फरार हो गए उक्त पीडि़ता के सुसाइड मामले को राष्ट्रीय बाल अधिकार
संरक्षण आयोग ने अपने संज्ञान में लेकर उक्त मामले की शासन द्वारा बयान लिया है। जिला
कोंडागांव क्षेत्रांतर्गत धनोरा थाना के गाम में एक नाबालिक लड़की ने फांसी लगा ली
थी। उक्त मामले की तस्दीक हेतु खबर पाते ही पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी तत्काल
उक्त पीडि़ता के गृह ग्राम पहुंच उसकी मृत्यु के संबंध में उसके परिजनों से पूछताछ
की गयी जिससे यह खुलासा हुआ कि 19 जुलाई 2020 को उक्त आरोपियों द्वारा उक्त नाबालिक
लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था एवं उक्त प्रताडऩा से तंग आकर उक्त नाबालिक लड़की
ने 20 जुलाई 2020 को फांसी
लगा आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। उक्त मामले में मर्म कायम कर
उक्त क्षेत्रीय न्यायधीश की अनुमति प्राप्त कर उक्त नाबालिक लड़की के दफन शव की खुदाई
कर उसे कब्र से बाहर निकालकर शव का पंचनामा उपरांत उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु
भेजा गया। उक्त मृतका नाबालिक लड़की के परिजनों की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के
विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लेकर उक्त 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
है जिसमें 3
नाबालिग भी
सामिल है| उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण की अग्रिम जाँच हेतु अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक,
कोंडागांव
के नेतृत्व में 5
सदस्यीय
विशेष अनुसंधान टीम गठित की गयी है जो उक्त मामले की जांच की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment