Your Ad Here!

नाबालिक युवती का अपहरण कर... शिव मंदिर में ले जाकर माथे में सिंदूर लगा... शादी का झांसा दे... किराये के घर में उसे रख... बिना सहमती के बनाया शारीरिक संबंध...आरोपी गिरफ्तार गया जेल

 

आरोपी- सनत कुमार निषाद

रायगढ़। कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत का एक मामला सामने आया है जहाँ शादी का झांसा देकर पहले अपहरण फिर दुष्कर्म। थाना प्रभारी कोतरा रोड निरीक्षक चमन सिन्हा के थाना कोतरा रोड में दर्ज अपराध धारा 363 भादवि में उक्त गुमशुदा नाबालिक लड़की को सनत कुमार निषाद पिता जय लाल निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोतमरा के घर में होने की सूचना दिनांक 07 अक्टूबर को मिली उक्त सुचना पर थाना प्रभारी चमन सिन्हा के नेतृत्व में कोतरा रोड पुलिस द्वारा उक्त संदेही के घर में दबिश देकर उक्त गुमशुदा नाबालिक लड़की जो उक्त आरोपी सनत कुमार के कब्जे में थी जिसे बरामद कर उक्त नाबालिक लड़की का महिला अधिकारी के समक्ष कथन कराया गया उक्त दौरान नाबालिक लड़की ने उक्त मामले के संबंध में बताया की दिनांक 23 सितम्बर 2020 को सनत कुमार उसे शादी का झांसा देकर अपने मोटरसायकल में बिठाकर सीधे अपने घर कोतमरा ले गया और वहीँ गांव के शिव मंदिर में ले जाकर उसके माथे में सिंदूर लगाकर उससे कहा की अब मैं तुमसे शादी कर लिया हूं यह कहकर उसे अपनी मोटरसाइकिल में बैठा गोरखा के एक किराए के मकान में रख कर उक्त नाबालिक लड़की के बगैर सहमति के उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। उक्त नाबालिक लड़की कई बार सनत कुमार निषाद को घर छोड़ने को कहती तो उस पर वह भारी दबाव बनाता था । उक्त नाबालिक लड़की के कथन एवं मुलाहिजा के आधार पर उक्त प्रकरण में धारा 366, 376 IPC 4,6 पास्को एक्ट जोड़ कर उक्त आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर CG 13 UH-8456 को जप्त किया जाकर उक्त आरोपी को आज दिनांक 09.10.2020 को रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया|

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment