अब ग्राम पंचायत चौघड़ा बना अय्याशी का अड्डा...असमाजिक तत्वों का लगने लगा जमावड़ा
कोरिया जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत चौघड़ा जो इन दिनों
अय्याशी का अड्डा बन फेमस होता जा रहा है | उक्त संबंध में हम आपको बता दे की विगत
दिनों मनेन्द्रगढ़ के युवा थानेदार द्वारा एक्शन में आ एका-एक अवैध कारोबारियों के
विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही किये जाने पर उक्त अवैध करोबारी सक्ते में आ कोंटा पकड़ ,दुबक
कर छुप बैठे थे | लेकिन उनकी खुजली ख़त्म
नही हुई थी | तथा उक्त अवैध कारोबारियों को खुजली बर्दाश्त ही नही हो रही थी | क्या
करे बेचारे आदत से सुमार जो हो चुके है तथा हाल ही में थानेदार मनेन्द्रगढ़ के बाहर जाते ही उक्त अवैध कारोबारी फिर से टॉम
एंड जेरी का खेल चालू कर उक्त ग्राम पंचायत चौघड़ा में पुनः अपना पैर जमा उक्त
क्षेत्र के इर्द-गिर्द जुआ फड़ की महफ़िल सजाने लगे है |बताया जाता है की मनेन्द्रगढ़ के
अलावा बाहर से भी आते है दांव लगाने यहाँ खिलाड़ी शायद उक्त अवैध कारोबारियों को मालूम
नही की बकरे की माँ कब तक खैर मनायेगी ,पुलिस को भी ढील देकर पतंग काटना बड़ी अच्छी
तरह से आता है |
- नगर प्रतिनिधि राजू मिश्रा की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment