माओवादी से मन फिरा आत्म समर्पण कर बना कांस्टेबल...मौका देख नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट
बीजापुर जांगला थानाक्षेत्र का सनसनीखेज मामला जहा कोतरापाल में नक्सलियों ने एक DRG जवान की निर्मम हत्या कर दी गई । वर्ष 2014 में सोमडु उर्फ मल्लेश ने माओवादी
विचारधारा से मन फिरा आत्मसमर्पण कर दिया था। के पश्चात् उक्त सोमडु उर्फ़ मल्लेश जो पुलिस में भर्ती हो गया था। तथा उक्त सोमडु उर्फ़ मल्लेश को DRG में कांस्टेबल का पद दिया गया था। तथा सोमडु उर्फ़ मल्लेश बीते दिनों अपने परिजनों से मिलने अपने ग्राम गया था | उक्त दौरान नक्सलियों ने उस पर हमला कर उक्त सोमडु उर्फ़ मल्लेश को मौत के घाट उतार दिया । उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस
अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया की उक्त सोमडु
उर्फ मल्लेश जो पूर्व में माओवादी के पश्चिम बस्तर डिवीज़न कमेटी का सदस्य था ।
0 comments:
Post a Comment