किराना और हार्डवेयर के गोदाम में लगी भीषण आग ...आग में जिन्दा जलने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत पुलिस कर रही जाँच
दुर्ग
जिला के पुलगांव थाना क्षेत्र में स्थित नगपुरा ग्राम का एक सनसनीखेज मामला सामने
आया है जहां भीषण आग लग जाने की वजह से एक
युवक जिन्दा जल गया उक्त घटना की जांच पुलगांव थाना के पुलिस द्वारा की जा रही है | उक्त आग इतनी
ज्यादा दहक रही थी की बड़ी मुश्किल से 1 घंटे के पश्चात् उक्त आग पर अग्निशमन द्वारा काबू पाया गया । उक्त घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त दुर्ग जिला के पुलगांव थाना क्षेत्र में ग्राम नगपुरा के एक किराना और हार्डवेयर गोदाम
में भीषण आग लग गई। उक्त आग इतनी ज्यादा तेज थी कि देखते ही देखते दहकते हुए पूरे गोदाम में फैल गई। उक्त दहकते आग में नगपुरा ग्राम का निवासी
उक्त युवक अक्षय यादव जो उक्त आग की चपेट में आ गया एवं मौके पर ही उक्त युवक अक्षय यादव की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई। उक्त आग के बढ़ते लपटों से वहां खड़े भयभीत हो रहे लोगों ने पहले तो खुद आग पर काबू पाने की कोशिश किया जब उक्त आग पर ,काबू नही पा सके तो थक हार कर उक्त लोगो ने अग्निशमन (दमकल ) को बुलाया। तब कही जाकर बड़ी मशक्कत के पश्चात् अग्निशमन के
सहयोग से उक्त आग पर काबू पाया गया किया उक्त आग कैसे लगी उसका पता अभी नही चल पाया है वही
पुलगांव पुलिस द्वारा उक्त घटना की विवेचना की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment