कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी ...भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने
किया धरने का ऐलान
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने
कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी धान खरीदी की अव्यवस्था वारदानो की कमी रकबा कटौती को लेकर 13
जनवरी 2021 को विधान सभा स्तरीय व 22 जनवरी 2021 को जिला स्तरीय प्रदर्शन करने का बड़ा निर्णय लिया है। वही भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल
द्वारा तीनों विधान सभाओं में 13 जनवरी 2021 को होने वाले उक्त कार्यक्रम हेतु आयोजन प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई है। तथा भरतपुर, सोनहत विधान सभा में उक्त कार्यक्रम स्थल केल्हारी हेतु पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले सहित जमुना
पाण्डेय,
दुर्गा शंकर मिश्रा,
दृगपाल सिंह, रवि
शंकर, प्रभारी
होंगे। मनेन्द्रगढ़ विधानसभा हेतु उक्त कार्यक्रम
स्थल खड़गवां में पूर्व विधायक श्यामबिहारी
जायसवाल सहित डमरु बेहरा,
विरेन्द्र राणा, मुकेश
जायसवाल,
सुनिता सिंह, अनिता
देवी,
अनूपमा निशी, राहूल
सिंह, बैकुण्ठपुर
में कार्यक्रम स्थल जाम पारा सोसायटी हेतु
पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े सहित शैलेष
शिवहरे,
लक्षमण राजवाड़े, देवेन्द्र
तिवारी,
पंकज गुप्ता, बसंत
राय प्रभारी होंगे। इसी तरह से 9
जनवरी 2021 को उक्त मण्डलों में
होने वाली बैठकों हेतु प्रभारी नियुक्त
किया गया है। उक्त सभी प्रभारी विधान सभा
एवं जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कि रणनीति बनायेंगे। पटना में देवेन्द्र
तिवारी, कुड़ेली
लक्षमण राजवाड़े सलका बसंत राय, चरचा पंकज गुप्ता बैकुण्ठपुर शैलेष शिवहरे बचरा पोंडी
कृष्णबिहारी जायसवाल, मनेन्द्रगढ़
विरेन्द्र राणा चिरमिरी डमरु बेहरा, खड़गवां किर्ती वासो सुनिता सिंह, हसदेव
राहूल सिंह अनिता देवी सोनहत दृगपाल सिंह केल्हारी जमुना पाण्डेय, नागपुर
अनिल केशरवानी प्रविण सिंह,
कुवांरपुर अशोक सिंह पिंकी सिंह, कोटाडोल
दुर्गा शंकर मिश्रा रवि सिंह, जनकपुर पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले को उक्त बैठकों हेतु प्रभारी बनाया गया है।
- यीशै दास छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment