भाजपा करेगी राज्य सरकार के खिलाफ धरना
हीरा तस्कर 10,00,000 रुपये के बेश कीमती 400 नग हीरे
सहित हुआ गिरफ्तार ... पुलिस कर रही जाँच
महासमुंद जिला का मामला जहां पुलिस द्वारा हीरे की तस्करी के प्रकरण में बड़ी तेज कार्यवाही के तहत उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के पास 09.560 ग्राम वजन का 400 नग बेश कीमती हीरे को बरामद कर लिया है. जब्त किये गये उक्त हीरों की कीमत
करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है.तथा उक्त
आरोपी के खिलाफ थाना पिथौरा में धारा 41
(14) जौफौ, 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई. उक्त आरोपी के विषय में पुलिस को 6 जनवरी 2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पिथौरा क्षेत्र के ग्राम टेका के
समीप एक युवक जो
अपने पास रखे उक्त हीरे को बेचने के फ़िराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है. उक्त सुचना पाते ही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने सायबर सेल
महासमुन्द और थाना पिथौरा पुलिस की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया. तब
पुलिस की उक्त संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर
के बताये अनुसार ग्राम टेका जैसे ही पहुंचे, की पुलिस को देख कर एक संदिग्ध युवक वहा से जल्दी भागने लगा तब पुलिस के जवानों ने बड़ी तेज फुर्ती के साथ दौड़ाकर उक्त युवक को पकड़ लिये के पश्चात् उक्त युवक से
. पूछताछ की गई तो उक्त युवक ने अपना नाम भारत भोई पिता पतिराम भोई उम्र 40 वर्ष ग्राम टेका का निवासी बताया तब उक्त युवक की तलाशी
लेने पर उसके पेंट की जेब में सफेद पॉलिथीन में रखे नीले रंग के प्लास्टिक
पॉलिथीन में गुलाबी रंग के कागज की पुडिया
में हीरा मिलने पर उक्त युवक ने अपने पास रखे हीरे के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने
से उक्त हीरे को पुलिस ने जब्त कर लिया है तथा जब्त किये गये उक्त हीरे की कुल वजन
09.560 ग्राम उक्त 400 नग हीरे की कीमत करीब 10,00,000
रुपये आंकी गई है इस प्रकार की ताबड़तोड़ कार्यवाही से
अवैध कारोबारियों में बड़ा हडकंप मचा हुआ है |
0 comments:
Post a Comment