महिला की कुल्हाड़ी मार हत्या कर फरार आरोपी... 20 घंटे के अंदर हुआ गिरफ्तार
जगदलपुर परपा थाना क्षेत्र के ग्राम केशलूर का एक मामला
सामने आया है जहां दिन मंगलवार की देर रात को एक युवक ने महिला के घर के अन्दर घुसकर उक्त महिला की हत्या कर उक्त घटना को अंजाम देने के पश्चात् उक्त आरोपी फरार हो गया था। लेकिन उक्त
आरोपी पुलिस से आगे भाग नही पाया जो उक्त घटना के 20 घण्टों के अंदर ही पुलिस ने उक्त आरोपी सोन सिंह को सुकमा से गिरफ्तार कर लिया
है। हम आपको बता दे की ग्राम केशलूर के
चर्च पारा निवासी सोनी उम्र 45
वर्ष जो दिनांक 05/01/2021दिन
मंगलवार की देर रात अपने घर में अपनी पुत्री के साथ सो रही थी। उक्त दौरान रात्रि करीब 11 बजे
के दरमियान उक्त ग्राम केशलूर का ही रहने
वाला सोन सिंह नामक व्यक्ति अचानक महिला के घर घुस गया
तथा उक्त सोन सिंह और महिला सोनी के बीच पुरानी दुश्मनी को लेकर बड़ा बवाल शुरू हो गया। उक्त बवाल इतना
बड़ा की आक्रोश में आ बेकाबू होकर उक्त सोन सिंह ने महिला सोनी के सिर व उसके चेहरे पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार कर दिया। उक्त घातक वार से मौके पर ही उक्त महिला सोनी की मौत हो गई | के
पश्चात् उक्त घटना को अंजाम देकर उक्त आरोपी
सोन सिंह वहा से फरार हो गया था । इसके बाद बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के
दिशा निर्देश पर उक्त फरार आरोपी सोन सिंह
को गिरफ्तार करने 3 पुलिस की विशेष टीम गठित की गई के पश्चात् उक्त तीनों टीमो द्वारा तत्काल उक्त आरोपी की पतासाजी करते हुए उक्त आरोपी सोन सिंह के मोबाइल फोन को ट्रेस
करते हुए उसका लोकेशन का पता लगाया। तो
ठीक लोकेशन मिलते ही उक्त पुलिस टीम ने सुकमा
के बस स्टैंड में दबिश देकर उक्त आरोपी सोन
सिंह को आखिर पकड़ ही लिया बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी सोन सिंह जो हैदराबाद भागने के फिराक में था। लेकिन समय रहते ही पुलिस ने बड़ी तेज फुर्ती के साथ उक्त आरोपी
सोन सिंह को गिरफ्तार कर । उक्त आरोपी के पास से उक्त हत्या में उपयोग किये गये कुल्हाड़ी को
भी बरामद कर पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को न्यायिक
रिमांड पर भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment