Your Ad Here!

नगर प्रशासन पर गलत तरीके से टैक्स वसूली का लगा आरोप ... भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया बड़ा विरोध सड़क पर धरना देने की कही बात

 

नगर प्रशासन पर गलत तरीके से टैक्स वसूली का लगा आरोप ... भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया बड़ा विरोध  सड़क पर धरना देने की कही बात

 भाजपा मण्डल अध्यक्ष भानु पाल ने दिनांक 06/01/2021 दिन बुधवार को नगरप्रशासन  बैकुंठपुर के  द्वारा मनमाने  व गलत तरीके से परिषद में बिना पास कराये ही उक्त शहर के अंदर मूंगफली ,चना ,सब्जी, फुल्की, चाट,मोची इत्यादि अन्य सामाग्रियो की बिक्री करने वालों से प्रतिदिन 50/रुपये की दर से टेक्स के रूप में धड़ल्ले से वसूली की जा रही हैं इस प्रकार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कलेक्टर कोरिया को लिखित पत्र

देकर शिकायत किया है, तथा नगर प्रशासन के रवैये को गलत बताते हुए अपना विरोध लिखित रूप में प्रगट कर उन्होंने शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि शहर के सभी व्यपारियो से सफाई कर के रूप में एक नया  टैक्स भी नगर प्रशासन बैकुंठपुर द्वारा लिया जा रहा है जो सर्वथा गलत है। नगर प्रशासन  द्वारा इस प्रकार गलत तरीके से दो प्रकार के टैक्स वसूली किये जाने का उक्त मण्डल अध्यक्ष  सहित भाजपा मण्डल बैकुंठपुर  ने भी घोर विरोध  जताते हुए यह मांग किया  हैं कि दो दिन के अंदर  उक्त दोनों  टैक्स को वापस लिया जाये । अन्यथा  विवश होकर भाजपा मण्डल बैकुंठपुर सड़क पर उतर कर  धरना प्रदर्शन करने बाध्य होगी।

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment