सूनेपन का फायदा उठा रिश्तेदार ने ही 4 लाख रुपये के जेवर सहित 50 हजार रुपये नगद किया पार ...2 आरोपी व खरीददार भी हुआ गिरफ्तार गये जेल
अंबिकापुर का
चौंका देने वाला एक मामला सामने आया है उक्त मामला कोतवाली
थाना क्षेत्र का है। जहां चोरी के जेवरात
व 4लाख रुपये सहित पुलिस
ने उक्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर
लिया है जानकारी
के अनुसार दिनांक 10 /12/2020 को हनुमान प्रसाद अग्रवाल और रामेश्वर लाल
अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि
दिनांक
9/12/2020 को वे लोग पूरे परिवार सहित एक शादी समारोह में गए थे। उक्त दौरान
अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में रखे सोने, चांदी
के जेवरात व 50 हजार रुपए नगद चोरी कर ले
गये हैं।उक्त
शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा
चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त अज्ञात
चोरो की पतासाजी
की जा रही थी |उक्त दौरान पुलिस
ने मुखबिर के सहयोग से उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आकाश
अग्रवाल और रोशनलाल अग्रवाल को अपनी गिरफ्त में लेकर बड़ी
सख्ती से उनसे पूछताछ जारी की।
तब आकाश
अग्रवाल
ने बताया कि आवेदक रिश्ते
में उसका फूफा हैं। जब वह शादी में गया था तब घर के सुनेपन
का फायदा उठाकर नगदी व जेवर को चोरी करना स्वीकार
कर लिया ।एवं
उक्त आकाश अग्रवाल ने यह भी बताया कि उक्त चोरी
के जेवरात को बिक्री करने हेतु उसने अपने सहयोगी शिवम कुमार माल्या और अजय कुमार
माल्या के साथ मिलकर एक ज्वेलर्स के पास 70 हज़ार रुपए में बेच कर
उक्त राशि को आपस में बाँट कर खर्च कर लिए
जाने की बात कहीं। उक्त
कथन पर पुलिस द्वारा उक्त चोरी के जेवरात खरीदने वाले
आरोपी मोनू सोनी के पास से गला हुआ सोना व चांदी जिसकी कुल कीमत 4 लाख रुपए को बरामद कर लिया | साथ
ही उक्त चोरी के मुख्य
आरोपी आकाश अग्रवाल के पास से 2 मोबाइल
को भी जब्त कर पुलिस ने उक्त तीनों
आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया है |
0 comments:
Post a Comment