एक किसान के घर छापामार कार्यवाही के तहत पुलिस ने जब्त किये 31 लाख रुपये ...रुपये देख लोगो की फटी आँखे क्षेत्र में मचा हडकंप
बालोद जिला के डौंडीलोहारा थाना अंतर्गत स्थित ग्राम गिधाली में एक किसान के घर से 31 लाख 50 हजार रुपए पाए जाने से लोगो की आँखे फटी की फटी रह गई तथा उक्त क्षेत्र बड़ा हड़कंप
मच गया। उक्त सूचना पाते ही डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम
द्वारा उक्त किसान के घर में छापा मार कार्यवाही करते हुए
उक्त रुपयों को अपने कब्जे में कर लिया बताया जा रहा है कि उक्त रुपये एक अटैची में रखे हुए थे। उक्त मामले के संबंध में पुलिस द्वारा
दी गई जानकारी के अनुसार उक्त किसान का नाम नितेश कुमार धनकर है जो एक साधारण किसान है। जब पुलिस द्वारा उक्त किसान से उसके
घर में रखे गये रुपियो के विषय में पूछताछ की गई तो उक्त किसान नितेश कुमार
धनकर पुलिस को गोलमोल जवाब देने लगा। तब पुलिस ने उक्त रुपियो को जब्त कर उक्त मामले को इंकम टैक्स विभाग को सौंप दिया |
0 comments:
Post a Comment