Your Ad Here!

दुकानदारो को उल्लू बना नकली नोट खपाने वाले 3 आरोपी 17,500 रुपये के नकली नोट व रंगीन प्रिंटर सहित हुए गिरफ्तार ...एक फरार

 


दुकानदारो को उल्लू बना नकली नोट खपाने वाले 3 आरोपी 17,500 रुपये के नकली नोट व रंगीन प्रिंटर  सहित हुए गिरफ्तार ...एक फरार

कोरबा का एक मामला जहां नकली नोट को असली बता कर लोगो को धोखा दे उक्त नोट को खपाने वाले उक्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है कोरबा चौकी पुलिस को उक्त सूचना प्राप्त हुई की बुधवारी बाजार में एक युवक को नकली नोटों के साथ पकड़ा गया है उक्त सूचना पर सीएसईबी पुलिस चौकी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी ने तत्काल वहा पहुचकर उक्त नकली नोट खपाने की कोशिश करने वाले रमेशरा ,अमलेश को अपनी गिरिफ्त में लेकर उनसे पूछताछ करने पर उक्त दोनों ने बताया की वे अपने साथी राय बहादुर एवं गुलाब अहिरेश के साथ मोटरसायकल में नकली नोट लेकर बुधवारी बाजार में आकर अलग -अलग दुकानों में उक्त नकली नोटों को चलाने की कोशिश कर रहे थे उक्त आरोपी रमेशरा ,अमलेश की निशान देहि पर उक्त आरोपी और उसकी मोटरसायकल की डिक्की से 200 एवं 500  रुपये के नकली नोटो को बरामद कर लिया गया तथा अन्य आरोपी रायबहादुर एवं गुलाब अहिरेश को उसके साथी रमेशरा के पकड़े जाने की जानकारी हो जाने की वजह से उक्त रायबहादुर एवं गुलाब अहिरेश जो फरार हो गये थे उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु बड़ी तेज जाँच अभियान चलाया गया उक्त जाँच के दौरान एक आरोपी गुलाब अहिरेश मरवाही का पकड़ा गया उक्त दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने बताया की राय बहादुर अपने घर में नकली नोट छापने हेतु रंगीन प्रिंटर रखा है तथा उक्त रंगीन प्रिंटर से राय बहादुर नकली नोट छापकर हमें देता है तब हम तीनो आस -पास के बाजारों में जाकर खरीददारी कर दुकानदारो को नकली नोट थमा देते है उक्त आरोपी गुलाब अहिरेश के बताये अनुसार ग्राम रटगा में दबिश देकर  उक्त राय बहादुर के घर से रंगीन प्रिंटर को जब्त कर लिया गया है लेकिन उक्त आरोपी राय बहादुर पुलिस के हाथ न आकर फरार हो गया है उक्त आरोपी की बड़ी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है उक्त आरोपियों रमेशरा, अमलेश के कब्जे से 8200 रुपियें एवं गुलाब अहिरेश के पास से 9300 रुपये कुल 17500 रुपए मूल्य के  नकली नोट, सहित एक रंगीन प्रिंटर तथा एक मोटर साईकल को भी पुलिस ने जब्त कर । उक्त   आरोपियो  के विरुद्ध धारा 489() 489() एवं 489 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment