पुलिस की आँखों में धुल झोंक चोरी की ऑटो का रंग एवं नंबर बदलना आरोपी को पड़ा भारी ...नहीं
चली चालाकी हुआ गिरफ्तार गया जेल
बिलासपुर
शहर में हुए ऑटोरिक्शा चोरी का एक मामला सामने
आया है जहां चकरभाठा
पुलिस द्वारा उक्त आटो चोर की चालाकी पर पानी फेर दिया । उक्त ऑटो चोर जो चोरी की उक्त आटो का रंग और नम्बर बदलकर बेख़ौफ़ चला रहा था। उक्त ऑटो चोरी की शिकायत के पश्चात्
आखिर पुलिस ने उक्त आरोपी को पकड़कर कर उक्त आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया उक्त मामले के संबंध में
विस्तृत जानकारी देकर चकरभाठा थाना प्रभारी सुखनन्दन पटेल ने बताया कि दिनांक 10/11/2020 को प्रार्थी संदीप सिंह
ने बताया कि वह यदुनन्दन नगर का रहने वाला है। जो अपनी मालवाहक आटो CG 10 AT 2443 को अनुराग स्कूल के पास
खड़ी कर दिया था। उक्त दौरान किसी ने उक्त
ऑटो को वहा से पार कर दिया है। प्रार्थी संदीप
द्वारा दर्ज कराई गई उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा विवेचना
शुरू की गयी। उक्त दौरान मुखबीर ने पुलिस को जानकारी देकर बताया की चकरभाठा
बस्ती के निवासी राम कुमार उपाध्याय जो
उक्त चोरी की आटो को चला रहा है। एवं उक्त रामकुमार उपाध्याय द्वारा बड़ी चालाकी से उक्त आटो का रंग और नम्बर को
भी बदल दिया गया है तब उक्त आरोपी रामकुमार उपाध्याय को पकड़ कर थाने में लाकर उससे पूछताछ किये जाने पर उक्त आरोपी रामकुमार उपाध्याय ने चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया की पुलिस से बचने हेतु उसने उक्त आटो का रंग और नम्बर प्लेट बदल दिया था । तब पुलिस
द्वारा उक्त आरोपी के बताये जगह से उक्त आटो
को जब्त कर उक्त आरोपी रामकुमार उपाध्याय
को IPC की धारा 379 और 201 के तहत गिरफ्तार कर
उक्त आरोपी को जेल भेजवा दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment