दो जेब कतरे 24 घंटे के अन्दर हुए गिरफ्तार... मनेन्द्रगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही... जनता का जीता विश्वास
थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर ही एक अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।अज्ञात आरोपी ने बाजार करने आई एक महिला के पर्स से 70000/- पार कर दिए थे और महिला को पता भी नहीं चला था।इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद युवा थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा तथा उक्त आरोपी के कब्जे से 68000 नगद बरामद किए गए । जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को वर्षा अग्रवाल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की 27 जनवरी को वह बैंक ऑफ इण्डिया शाखा मनेन्द्रगढ में पैसा जमा कराने गई थी । उक्त दौरान कोई अज्ञात चोर उसके पर्स में रखे 70,000 / रूपये चोरी कर ले गये । उक्त रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ़ में अपराध क्रमांक 33/2021 धारा 379,34 भा0द0वि0 पंजीबद्ध किया गया एवं सम्पूर्ण घटना से सम्पूर्ण घटना से पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह ( भा.पु.से ), अतिरिक्त पुलिस मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ कर्ण उके को अवगत कराया गया ।उनके दिशा निर्देश पर बैंक एवं आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर कुछ संदेहियों को चिन्हाकिंत किया गया तथा उनसे पूछताछ की गई । आरोपी अजय बसोर उर्फ छोटू पता एक नाबालिग बालक से चोरी की गई रकम 68,000 / रूपये बरामद कर ( शेष रकम को खाने पीने में उडाना बताया ) आरोपियो को न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । आरोपी अजय बसोर उर्फ छोटू पिता मनोज बसोर उम्र 21 वर्ष निवासी बसोर पारा लालपुर थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया तथा विधि विरुद्ध बालक से 68,000 / रूपये नगदी जप्त की गई.सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह , सहायक उप निरीक्षक आर 0 आर 0 भगत , आरक्षक इस्ताक खान , जितेन्द्र ठाकुर , विद्यानन्द , राजेश रगडा , पुरुषोत्तम बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।
- किसन शाह सहा. जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment