Your Ad Here!

राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि मना...आने वाली पीढ़ी को किया जागरूक

राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि मना...आने वाली पीढ़ी को किया जागरूक  

सूरजपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अघिना,सलका ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि शहीद दिवस 1 फरवरी 2021  को राष्ट्र भक्ति एवं देशप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई उक्त अवसर पर किरण प्रजापति, प्रियंका राजवाडे, प्रज्ञा प्रजापति एवं अनीता द्वारा उक्त शहीद दिवस पर अपने विचार अभिव्यक्त किए गये वही रितु देवांगन एवं फुलेश्वरी ने कविता प्रस्तुत किया। तथा  उक्त तारतम्य में दीपशिखा देवांगन द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई । गोवर्धन सिंह ने स्वयंसेविकाओं को निरंतर कर्तव्य पथ पर आगे बढने और अभिव्यक्ति कौशल को बेहतर बनाने हेतु समझाईश दिया | व उक्त कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने अपने सभ्यता-संस्कृति को संरक्षित कर आने वाली पीढी को हस्तांतरित करने तथा महापुरूषों के जयंती और पुण्यतिथि मनाये जाने के पीछे उद्देश्य और उक्त अवसरों को सार्थक बनाने हेतु प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका दीपशिखा द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में प्रदीप पैकरा, श्रवण राजवाडे, सरस्वती पैकरा, नीलू राजवाडे, जानकी एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment