13 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब गोवा के साथ तस्कर हुए गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ राज्य से अवैध
शराब को खपाने हेतु झारखण्ड ले जाया जा रहा था| उक्त मामले की जानकारी पुलिस को
लगते ही मौके पर पहुँच वहाँ रखी शराब को जप्त कर कार्यवाही की गई| उक्त मामले में
मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिला के रामानुजगंज में 13 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी
शराब गोवा पुलिस द्वारा जप्त की गई है, उक्त शराब को छत्तीसगढ़ राज्य से से झारखंड
ले जाने की तैयारी में थे शराब तस्कर | रामानुजगंज पुलिस द्वारा
छत्तीसगढ़
और झारखंड की बॉर्डर पर 691 पेटी अवैध शराब को जपत किया गया हैं | बलरामपुर जिले में अब तक की यह
अवैध शराब पर सबसे बड़ी कार्यवाही हैं ।
0 comments:
Post a Comment