Your Ad Here!

कुएं में डूबकर तेंदुए की मौत... वन विभाग द्वारा कराया गया अंतिम संस्कार

कुएं में डूबकर तेंदुए की मौत... वन विभाग द्वारा कराया गया अंतिम संस्कार

विकासखण्ड भरतपुर के कुंवारपुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम तिलौली में एक कुएं में गिरकर तेदुंए की मौत हो गई । तेंदुए की मौत के बाद वन विभाग ने पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार करा दिया। बताया जा रहा है कि बीते दिन ग्रामीणों ने ग्राम तिलौली के रहने वाले कल्लू पिता धनुकरी के खेत में बने कुएं में एक मृत अवस्था में तेंदुआ तैरते दिखाई दिया । जिसे देख वन विभाग को सूचना दी। उक्त सूचना पाते ही वन विभाग घटना स्थल पहुंच ग्रामीणों का मदद से तेंदुआ को पानी से बाहर निकला गया। मृत तेंदुए शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तीन चार दिन पहले कुएं में गिर गया होगा। आशंका है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में गांव की ओर आया होगा और खेत में कुएं के आसपास घांस होने की वजह से देख न पाया हो और कुंए में गिर गया अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि बाहर निकलने के लिए बहुत ज्यादा ही प्रयास किया होगा जिस वजह से वह बहुत जल्द थक कर पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गर्ई होगी मृत तेंदुए का वन विभाग ने पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

  • किसन शाह सहा. जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment